स्मार्ट सिटी बनी जी का जंजाल, अब अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने की तैयारी…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने जा रहे हैं भाजपा के विधायक खजान दास।। दरअसल इस स्मार्ट सिटी के कार्य में हो रही हीला हवाली को लेकर भाजपा विधायक खजान दास शुरुआत से ही खफा चल रहे हैं विधायक पूर्व में भी विभागीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी स्मार्ट सिटी का कार्य आज भी अधर में है अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्मार्ट सिटी को लेकर अधिकारी कितने गंभीर हैं जब जबकि मुख्यमंत्री खुद स्मार्ट सिटी को लेकर अधिकारियों को गंभीरता बरतने के आदेश दे रहे हैं आलम यह है कि विधायक की नाराजगी अधिकारियों के साथ ही सरकारी सिस्टम को लेकर भी है जो लगातार ढुल मूल रवैया अपनाए हुए हैं भाजपा विधायक खजान दास ने कहा कि जल्द ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई तो वह धरना देने को मजबूर होंगे।।