देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खरीदारी को लेकर जितने संजीदा हैं यदि उतनी ही संजदगी के साथ समान की उपयोगिता को लेकर भी दिखाते तो राज्य स्वास्थ्य की सेवाओं के हालात कुछ और ही होते।। देहरादून से लेकर ताइवान तक टीमें स्वास्थ्य सेवाओं के गुर सीखने जा रही है लेकिन उत्तराखंड की सरकारी व्यवस्था अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है, पहले ही दवाओं की खरीदारी को लेकर विभाग हाशिए पर है तो वहीं अब एनएसथीसिया वर्क स्टेशन मशीन को लेकर अधिकारी दिलचस्पी बयां कर रही है कि उन्हें इस प्रकार के हालातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको बता दें कि अधिकारी अब उसी मशीन को क्रय करने लिए डेमो लेने जा रहे हैं जिसे पिछले वित्तीय वर्ष में तीन तीन बार निरस्त किया गया था, अधिकारियों के द्वारा पूर्व में यह तर्क दिया गया था की मशीन महंगी है लिहाजा इसे क्रय नहीं किया जा सकता, लेकिन अब सूत्रों की माने तो उसी मशीन को खरीदने पर अधिकारी आमादा है जिसे पहले महंगा बता कर रिजेक्ट कर दिया था, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी खरीदारी को लेकर कितने हुनरमंद है।। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खरीदारी को लेकर नियमों को किस प्रकार तोड़ मरोड़ रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।। हालांकि सूत्रों की माने तो संबंधित मशीन को क्रय करने के लिए कंपनी के द्वारा भी खरीदारी संबंधित अधिकारियों के साथ तोड़ जोड़ पूरी कर ली है।।