वित्तीय वर्ष समाप्ति पर और जिलों में आबकारी विभाग अभी मासिक अधिभार जमा करने वालों पर दिख रहा मेहरबान…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग को लेकर एक बार कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है दरअसल आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा वर्तमान में अधिभार जमा ना करने वालो से राजस्व वसूल ना करने पर कार्रवाई करने के बजाए पिछले साल का बकाया कोटा भी रिलीज किया जा रहा है जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला आबकारी अधिकारी शराब कारोबारियों को किस कदर लाभ पहुंचाने का काम कर रहे है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस लगातार सरकार पर अपनी जरूरत के अनुसार शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है जिससे सरकारी खजाना भी लगातार खाली हो रहा है हालांकि वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पहले ही मामले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए जांच की बात कह चुके है।।