आबकारी नीति में हो रही लेट लतीफी पर पूर्व आबकारी मंत्री ने खड़े किए सवाल… नीति लाने में फेल हो रही सरकार

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में आबकारी नीति को लेकर हो रही हिला हवाली पर पूर्व आबकारी मंत्री व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।। आबकारी नीति जहां फरवरी अंत और मार्च प्रथम सप्ताह में ही पारित हो जाती थी लेकिन अब मार्च का अंतिम सप्ताह है और अब तक राज्य सरकार अपनी आबकारी नीति तक नहीं लेकर आ पाई है, जिससे पता चलता है कि राज्य के सरकारी खजाने को लेकर सरकार कितनी गंभीर है उन्होंने कहा कि सरकार का सिस्टम चौपट हो चुका है जिसका असर सरकारी खजाने पर पढ़ रहा है।।