ठप पड़े स्वास्थ्य विभाग को शासन ने फिर लगाए पंख, 4 प्रभारी निदेशक किए तैनात…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के पास भले ही अपने काम को सही तरीके से करने लिए निदेशक स्तर के अधिकारी ना हो लेकिन शासन ने इसमें बड़ा विकल्प तैयार करते हुए चार अधिकारियों को प्रभारी निदेशक बना कर विभाग का काम आसान जरूर कर दिया हैं। स्वास्थ्य विभाग अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में भी हमेशा ही असफल रहा है जिस पर शासन को संज्ञान लेते हुए व्यवस्था बनाने के लिए आगे आना पड़ता है। अब एक बार फिर शासन ने महानिदेशालय और एनएचएम के कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए प्रभारी निदेशकों की व्यवस्था करके दी है।। सविता हयांकी को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक उप जिला अस्पताल हल्द्वानी से प्रभारी निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय बनाया गया। शिखा जंगपांगी को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय से प्रभारी निदेशक गढ़वाल बनाया गया।। भागीरथी जोशी को सीएमओ नैनीताल से प्रभारी निदेशक एनएचएम बनाया गया।। भागीरथी जंगपांगी को अपर निदेशक स्वास्थ महानिदेशालय से प्रभारी निदेशक स्वास्थ महानिदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।।