वित्त मंत्रालय के निशाने पर आबकारी विभाग, अधिभार जमा किए बिना ही दी जा रही निकासी, सरकारी खजाने पर भी पड़ रहा असर…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, आबकारी विभाग के अधिकारियों पर वित्त विभाग बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है, दरअसल वित्त मंत्रालय लगातार अधिकारियों से राजस्व वसूली को लेकर निर्देश देता रहे लेकिन इसके बावजूद भी तमाम जनपदों में दो से तीन माह का अधिभार जमा तक नहीं हुआ है और उसके बावजूद भी लाइसेंस धारकों को निकासी दी जा रही है वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मामला गंभीर है लगातार सरकार की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए जाते रहे है लेकिन इसके बावजूद भी अधिभार जमा करवाने में नाकाम जनपदों की जांच की जाएगी यदि मामले में गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी, आपको बता दें कि लगातार वित्त मंत्रालय तमाम विभागों के अधिकारियों को राजस्व वसूली समय से करने के निर्देश देता रहा है लेकिन उसके बावजूद भी राजस्व वसूली कर पाने में विभाग नाकाम ही साबित हो रहे हैं जिससे सरकारी खजाने पर भी असर पड़ रहा है।।