देहरादून, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में शुमार यू कोट वी पे योजना अब बीते दिनों की बात होने जा रही है।। दरअसल सरकार के द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टर को₹600000 तक देकर पहाड़ों के दुरुस्त अस्पतालों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया गया था लेकिन व्यवस्था परिवर्तित होते ही यह योजना बीते दिनों की बात बन गई।। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य था कि राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके जो काफी हद तक पूरी भी हुई।। लेकिन समय बदला अधिकारियों की कुर्सियां बदली और यह योजना ठंडे बस्ती में चली गई।। अब इस योजना के तहत नौकरी की आस लगाए बैठे तमाम विशेषज्ञ डॉक्टर मायूस हैं ।। विशेषज्ञ डॉक्टर को इंतजार है कि अधिकारियों का दिल पसीज का और पहाड़ों को डॉक्टर मिलेंगे लेकिन अधिकारी उसे तरफ ध्यान देने के बजाय योजना को ठप करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।। जो डॉक्टर इस योजना के तहत पूर्व में लगाए भी गए थे उन्हें भी फिलहाल सेवा विस्तार के नाम पर टहलाया ही जा रहा है। जो बताता है कि योजना में अधिकारियों की दिलचस्पी खत्म हो गई है।।