कुर्सी है जो छोड़ी नही जाती…….. स्वास्थ्य महानिदेशालय के स्टोर से तबादले के बाद भी मुलाजिमों का मोह नहीं हो रहा भंग

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय का स्टोर अनुभाग इतना मलाईदार है कि मानो इसमें जमे मुलाजिमों से कुर्सी छोडी ही नहीं जाती।। दरअसल स्वास्थ्य महानिदेशालय के स्टोर में तैनात मुलाजियों के पिछले दिनों तबादले किए गए थे लेकिन तबादला होने के बावजूद अभी भी मुलाजिम स्टोर की कुर्सी पर जमे हैं ना आलाधिकारियों को इस बात का इल्म है और ना ही संबंधित मुलाजिम ही इस कुर्सी को छोड़ने को ही तैयार हैं। अब भला तबादलों के आदेश का किस पर कितना फर्क पड़ता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है ।। मुलाजिम स्टोर की कुर्सी पर तैनात होने के बाद इसे छोड़ने को तैयार ही नहीं होते और अधिकारी आदेशों का तत्काल पालन करने के निर्देश जारी कर देते हैं।।