देहरादून, भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष को बुके देना भाजपा के एक कार्यकर्ता पर भरी पड़ गया।। भाजपा प्रदेश महामंत्री की आंखों के सामने बुके दिए जाने पर प्रदेश महामंत्री ने उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि यह अच्छी बात नहीं है दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं जहां वो सरकार और संगठन के काम काज की समीक्षा कर रहे हैं लिहाजा इस बीच भाजपा कार्यालय पहुंचने पर एक कार्यकर्ता के द्वारा उन्हें बुके दिया जो भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन को नागवारा गुजरा और प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर मौजूद संबंधित कार्यकर्ता को उन्होंने दो टूक कहा कि यह सही बात नही है।।