ऋषिकेश में गुंडागर्दी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है असामाजिक तत्व के द्वारा हवाई फायर करते और हॉकी-डंडा से मारपीट का यह वीडियो राज़्य की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है इससे ऋषिकेश अब धर्मनगरी नहीं बल्कि अब अपराध का अड्डा बन चुका है।घटना चंद्रभागा पुल की बतायी जा रही है,वीडियो में जो युवक गोली चलाते हुए दिख रहे हैं वे यूपी और राजस्थान के बताये जा रहे हैं!ऋषिकेश में हुए गोलीकांड में जानकरी मिली है कि कल 20 अक्टूबर को शुक्रवार को रात 9 बजे जब कैलाश गेट के सामने से वाहन गुजर रहा था,जिसमे बैठे युवक ने वहां खड़े स्थानीय युवक विवेक की तरफ थूका,जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और वाहन में बैठे युवक हॉकी और डंडों के साथ बाहर निकल आए और सड़क पर हंगामा करने लगे। जिसके बाद एक युवक ने विवेक की तरफ फायर झोंक दिया,जिससे अफरा तफरी मच गई।जानकारी के मुताबिक जिस युवक विवेक पर फायर झोंकने का प्रयास किया गया वह स्थानीय व्यापारी बताया जा रहा है इस घटनाक्रम के बाद कार में बैठे युवक फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार में बैठे युवक श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हालिया चुनावों में कैंपेन से आ रहे थे। इनमे से एक युवक का नाम समरजीत और दूसरे का दिलीप बुरान बताया जा रहा है जोकि यूपी और राजस्थान के रहने वाले हैं।
