एसएसपी श्वेता चौबे के सख्त निर्देशो पर पौड़ी पुलिस महिला सुरक्षा के प्रति दिख रही सजग, विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,

ख़बर शेयर करें

14 दिसंबर को बार्सीलोना, स्पेन की महिला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए सूचित किया गया था कि रामझूला पुल के पास एक व्यक्ति द्वारा उसका पीछा कर उसके साथ अभ्रदता की गयी। शिकायत के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही अमल में लाई गई। मामला विदेशी महिला से संबंधित होने के चलते घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम गठित करने को लेकर निर्देशित किया गया। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से बीते रोज मामले में संलिप्त अभियुक्त अंकित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त अंकित मुनिकीरेती, ऋषिकेश में एक होटल काम करता है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...