देहरादून, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड पहुंचे थे। देहरादून में उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। भाजपा देश को लूट रही है।खड़गे ने सभा में देरी से आने पर माफी मांगी। लेकिन उनके भाषण के दौरान ही लोग सभा स्थल से निकलने लगे। जिससे एक बार फिर मिस मैनेजमेंट के चलते कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर दिखी । खड़ी ने कहा- देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं। आजकल हवाई यात्रा के लिए भी मोदी जी की परमिशन लेनी पड़ती है। लैंडिंग के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती है। यह लोग (BJP) कांग्रेस नेताओं को सताते हैं। बीजेपी की सरकार में विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ़ आज सीएम धामी की सुदूरवर्ती रुद्रप्रयाग और अगस्तमुनि आयोजित रैली में भारी भीड़ नज़र आई। बीजेपी के मीडिया इंचार्ज ने कहा कि बीजेपी के मैनेजमेंट और सीएम की बड़ती लोकप्रियता भी इस बात की तस्दीक़ कर रही है कि बेहतर मैनेजमेंट के साथ ही सरकार काम कर रही है।