कांग्रेस की रेली में गजब का मैनेजमेंट बना चर्चाओं का विषय….

ख़बर शेयर करें

देहरादून। कांग्रेस के नेता यूं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली को लेकर खासे उत्साहित दिखाई दे रहे थे लेकिन मंच पर फैली अव्यवस्था ने जैसे पूरे आयोजन पर ही ग्रहण लगने का काम कर दिया ।। दरअसल एक के बाद एक कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष को चेहरा दिखाने की होड़ मची हुई थी। जिसके चलते कई बार प्रदेश प्रभारी के द्वारा पदाधिकारी को इस कदर दुत्कारा गया जैसे कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं बल्कि कहीं बाहर से आएगी भीड़ का हिस्सा हों। मंच पर ना वरिष्ठता का ध्यान रखा गया और ना ही अनुशासन की मर्यादा ही दिखाई पड़ी जिसको कांग्रेस के नेता भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि जब बड़े नेता आते हैं तो इस प्रकार की समस्या सामने आती है कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि लोगों में आज की रेली को लेकर खासा उत्साह था जिसके चलते तमाम पदाधिकारी मंच पर ही पहुंच गए।। वहीं भाजपा के मीडिया इंचार्ज मनवीर चौहान ने कहा कि अनुशासन की दुहाई देने वाली कांग्रेस के हालात आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंच पर भी सामने आ गए हैं उन्होंने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का निजी मामला है लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दुत्कारा जा रहा था वो बताता है कि कांग्रेस के हालात क्या है।