आबकारी विभाग की शिकायतों के लिए QR CODE लांच, प्रमुख सचिव की लोगों से अपील…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 27 मार्च 2025 – प्रमुख सचिव आबकारी एल०फैनई ने आज आबकारी विभाग से संबंधित शिकायतों और सुझावों को सीधे विभाग तक पहुंचाने के लिए एक QR CODE लांच किया। इस QR CODE को प्रदेश के सभी आबकारी कार्यालयों और शराब अनुज्ञापनों (ठेकों) पर चस्पा किया जाएगा, जिससे कोई भी नागरिक अवैध शराब निर्माण, तस्करी और शराब विक्रय अनुज्ञापनों से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वी और 12वी कक्षा का रिजल्ट सभापति मुकुल कुमार सती ने किया घोषित..

प्रमुख सचिव ने बताया कि QR CODE के माध्यम से दर्ज की गई शिकायतें सीधे विभागीय कंट्रोल रूम को प्राप्त होंगी। इन शिकायतों का समाधान मैदानी क्षेत्रों में 24 घंटे और दूरस्थ जिलों में 48 घंटे के भीतर किया जाएगा। साथ ही, उच्च अधिकारी समय-समय पर इन शिकायतों की समीक्षा करेंगे, जिससे सिस्टम में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें -  रेन वाटर हार्वेस्टिंग व ग्रीन बिल्डिंग के मानकों का हो सख्ती से पालन

इस अवसर पर आबकारी आयुक्त हरिचन्द्र सेमवाल, अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) नरेन्द्र सिंह, अपर आबकारी आयुक्त पी०एस० गर्याल, अपर आबकारी आयुक्त बी०एस० चौहान, संयुक्त आबकारी आयुक्त टी०के० पन्त, उप आबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा, आलोक शाह, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शुभम तोमर, सहायक आबकारी आयुक्त दीपाली शाह, रेखा जुयाल भट्ट, प्रभारी आबकारी अधिकारी कंट्रोल रूम सरोज पाल और कंट्रोल रूम संचालक भुवनचन्द्र पंत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए शीघ्र समाधान के निर्देश

यह पहल अवैध शराब के खिलाफ एक प्रभावी कदम साबित होगी और प्रदेश में शराब व्यवसाय की निगरानी को और अधिक मजबूत बनाएगी।