कुंभ 2027 की तैयारियां तेज, सिंचाई सचिव ने हरिद्वार में स्थलीय निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार, 26 अप्रैल 2025 — आगामी 2027 हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है। शनिवार को उत्तराखंड सरकार के सिंचाई एवं लघु सिंचाई सचिव डॉ. आर. राजेश ने हरिद्वार पहुंचकर अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की और ग्राउंड जीरो पर जाकर कार्यों का जायजा लिया।

सचिव आर. राजेश ने जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ चमगादड़ टापू, बैरागी कैंप, जटवाड़ा पुल और सलेमपुर जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा किया। इन स्थलों पर गंगा घाटों के निर्माण, सड़क सुधार और यातायात प्रबंधन की दिशा में हो रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। सचिव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समयसीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं ताकि कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें -  चार धाम यात्रा से पहले ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी, ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के बाद सचिव आर. राजेश ने बताया कि आगामी कुंभ को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। “आज अधिकारियों के साथ बैठक और स्थलीय निरीक्षण के दौरान कई ऐसे बिंदु सामने आए हैं जहां काम की आवश्यकता है। इन सभी बिंदुओं की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्ययोजना तय होगी,” उन्होंने कहा।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...

गंगा घाटों के विकास को लेकर सचिव ने बताया कि हरिद्वार में नए घाटों के निर्माण की भी योजना बनाई जा रही है। पांच किलोमीटर के एक विशेष पैच को चिन्हित किया गया है, जहां डिटेल स्टडी कराकर कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। इसके तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक घाट विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

गौरतलब है कि कुंभ मेला हरिद्वार का एक ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने, यातायात व्यवस्था सुधारने और गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्यों पर विशेष बल दे रही है।

यह भी पढ़ें -  कहीं जरूरत से ज्यादा विश्वास न पड़ जाए भारी......नेताओं और अधिकारियों की सोशल मीडिया आईडी चलाने वालों की लापरवाही बन रही मुसीबत का कारण....

सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ की तैयारी के हर चरण में सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि स्थायी ढांचे तैयार करते समय पर्यावरण संतुलन का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

शासन स्तर पर चल रही तैयारियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी लगातार मैदानी स्तर पर निगरानी कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2027 का हरिद्वार कुंभ पूर्व आयोजनों की तुलना में और भी भव्य, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा।