देहरादून में यूनियन बैंक इम्प्लाईज यूनियन- उत्तराखण्ड की साथी मनोज ध्यानी के आल इण्डिया नेशनल कन्फ्रडेशन आफ बैंक फेडरेशन के, सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य मनोनित होने पर स्वागत कार्यक्रम” किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष SK. जैन ने की। बैठक में संगठन के चेयरमैन श्यामवीर सिंह भी उपस्थित रहे। साथ ही हरिद्वार बाईपास शाखा के शाखा प्रबंधक विरेन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्री टी० पी० शर्मा जी ने किया। यह पोस्ट पूर्व में महामंत्री टी. पी. शर्मा के पास थी जिनके रिटायरमैंट के पश्चात शएल मनोज ध्यानी को N.C.B.E की पंचकूला में हुए कान्फ्रेंस में चयनीत किया गया था यह पद उत्तराखण्ड राज्य में केवल एक होने के कारण अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। बैठक कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं से आये पदाधिकारियों एवं दी सदस्यों ने ध्यानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।। जिस पर ध्यानी ने भी आये हुए सभी साथियों को आश्वस्त किया कि सभी की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य किया जायेगा एवं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जायेगा ।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों में बी एक गुसाई महेन्द्र सिंह असवाल, श MMS रावत, नीरज गुप्ता, भगवान सिंह नेगी,MB.S. शक्त, कमलेश देवरानी, उपेन्द्र नेगी, नवीन चन्द्रा, कृष्णा डोभाल, सुबन जुयाल, विकाश नौटियाल, मोहन सिंह पंवार, रुवल पंवार, आसुतोष भट्ट आदि उपस्थित रहें ।