देहरादून, 01 मार्च 2025 – नगर निगम देहरादून के सभागार में आज नगर आयुक्त नमामि बंसल की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं डोर-टू-डोर कूड़ा उठान कार्यरत फर्म मै0 सनलाइट और मै0 पी0एम0सी0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नागरिक फीडबैक बढ़ाने और आम जनता को स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने 47 वार्डों में कूड़ा उठान की मॉनिटरिंग हेतु पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया, जिससे कूड़े का उचित निस्तारण और स्रोत-स्तरीय अपशिष्ट पृथक्करण सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम के तीन पर्यावरण मित्रों—शिवकुमार (पुत्र मुकुंद), सोमपाल (पुत्र कालू) और शीला (पत्नी विका)—को “स्वच्छता सेनानी” पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रत्येक को दस हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई।
कार्यशाला के माध्यम से स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने और देहरादून को देश में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए प्रयास तेज करने का संकल्प लिया गया।
