देहरादून, हरक सिंह और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है 2016 से अब तक कभी अधिकारियों के साथ खींचतान तो कभी पॉलीटिकल उठापटक हरक सिंह रावत के साथ जुड़ी रही है दरअसल 2016 में पहले विधायक मदन बिष्ट का वीडियो वायरल होने के चलते हरक सिंह रावत का नाम सुर्खियों में रहा था तो अब एक बार फिर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना उन्हें चर्चाओं में ले आया है। इस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि हरक सिंह रावत पार्टी के वरिष्ठ नेता है पार्टी हाईकमान ने उन्हें कांग्रेस में शामिल किया है लिहाजा उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों से बचना चाहिए जिससे विश्वसनीयता पर भी असर पड़ता है वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि हरक सिंह रावत इस प्रकार के काम करते हैं जिससे उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होना लाजमी है उन्होने कहा कि हरक सिंह रावत के इसी प्रकार के कारनामों के चलते उन्हें पहले भी जनता ने नकारने का काम किया और अब भी जनता उन्हें नकार ही रही है।।