38वें राष्ट्रीय खेल पर आधारित सूचना विभाग की झांकी को गणतंत्र दिवस पर मिला प्रथम स्थान…

ख़बर शेयर करें

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में सूचना विभाग की झांकी ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस झांकी में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और राज्य के पारंपरिक खेल मलखंब को दर्शाया गया। झांकी में खिलाड़ियों की जीवंत चित्रण के माध्यम से राज्य की खेल संस्कृति और खेलों के प्रति समर्थन को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग की झांकी को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को पुरस्कार प्रदान किया और उत्तराखंड के खेलों को बढ़ावा देने में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

38वें राष्ट्रीय खेल, जो उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे हैं, राज्य के खेल और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित इस झांकी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व का विषय बनी है।