नैनीताल, उत्तराखंड में पर्यटन सीजन को देखते हुए डीआईजी कुमाऊ ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहां है कि पार्किंग की व्यवस्था और होटलों में बुकिंग दिखाने पर ही पर्यटकों को नैनीताल शहर में प्रवेश करने दिया जाएगा।। डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि पर्यटन सीजन में होटलों की बुकिंग ना होने के बावजूद पर्यटकों की भारी संख्या नैनीताल में दिखाई देती है जिससे कई बार अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है।। लिहाजा इस बार पर्यटन सीजन को देखते हुए नैनीताल की ओर आने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वह होटल की बुकिंग के साथ ही क्यूआर कोड में पार्किंग की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर ले जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।। उन्होंने कहा कि होटल की बुकिंग के बाद बाद ही उन्हें नैनीताल में प्रवेश करने दिया जाएगा ।। दरअसल स्कूलों की छुट्टी पढ़ने के बाद देश-विदेश से सैलानी नैनीताल व कुमाऊं के अन्य जनपदों की ओर घूमने आते हैं जहां कई बार जाम के झाम से स्थानीय लोगों को दो चार होना पड़ता है।। लिहाजा स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए कुमाऊ पुलिस ने क्यूआर कोड पार्किंग व्यवस्था को शुरू किया है । जिससे बाहर से आने वाले लोगों को खासी राहत मिलेगी।। आपको बता दें कि क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद संबंधित व्यक्ति को जानकारी मिल सकेगी कि किन स्थानों पर पार्किंग खाली है जहां पर गाड़ी पार्क की जा सकती है।।