देहरादून, कौन उठा रहा है दून मेडिकल कॉलेज में चप्पल, सुना है कोई डिग्री धारी है जो मैडम की चप्पल उठा कर घंटाघर तक ठीक कराने पहुंच गया जिसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही है।।दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला अधिकारी की निरीक्षण के दौरान चप्पल टूटने के बाद वहां मौजूद एक डिग्री धारी के द्वारा चप्पल उठा कर घंटाघर पहुंच कर सही कराई। इसको लेकर कर्मचारियों का रोष भरा मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।।। इस प्रकार की घटनाओं से दूसरे कर्मचारियों का भी मनोबल टूट रहा है