जिन्हे पानी पी पीकर कोसते रहे आखिरकार उनकी तस्वीरें कैसे पहुंची कांग्रेस भवन… गलती या हो गया कोई षड्यंत्र….

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कांग्रेस के हालात इतने अजीब है कि कई बार पार्टी नेताओं के लिए यहां होने वाली गतिविधियों का जवाब देना भी मुश्किल हो जाता है..ताजा मामला देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय का है..जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता तीरथ सिंह की तस्वीरें रखी गई हैं..क्या है ये पूरा मामला जानिए…

कांग्रेस मुख्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर आज चर्चा का विषय रही..ये सुनकर शायद आपको हैरानी होगी, कि जिस कांग्रेस मुख्यालय में भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को कोसा जाता है वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत की तस्वीरे संभालकर रखी गई हैं..बकायदा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ इन तस्वीरों को रखा गया है..जानकारी के अनुसार कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेस के लिए एक कमरा इन दिनों तैयार किया जा रहा है..जहां सोनिया गांधी की तस्वीर के साथ पीएम मोदी और पूर्व भाजपा अध्यक्ष तीरथ सिंह की तस्वीर रखी गई है..बड़ी बात ये है कि ये तस्वीरें पिछले कई दिनों से यहां मौजूद होने की बात कही जा रही है..हालाकि कांग्रेस इस विषय को षड्यंत्र से जोड़ रही है। जहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रखी भाजपा नेताओं की फोटो को लेकर कांग्रेसी षड्यंत्र बताते हुए जांच कराने की बात कर रहे हैं।। तो वही भाजपा इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं की लोकप्रियता बता रहे है । भाजपा के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित है इसलिए उनकी फोटो उनके कार्यालय में भी दिखाई दे रही है जल्द ही कांग्रेस का भी भगवाकरण होता हुआ दिखाई देगा ।।