माफिया राज…. पटेल नगर के होटल व्यवसाई ने साथियों के साथ मिल कर बेची नगर निगम की सरकारी भूमि, रायपुर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज…

ख़बर शेयर करें

देहरादून : जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक तरफ भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़े हुए हैं तो वहीं राजधानी देहरादून के चंद रसूखदार सरकार की खिलाफत करते हुए दिखाई दे रहे हैं आलम यह है कि सरकारी भूमियों को खुर्दबुर्द किया जा रहा है जो बताता है कि उनके सामने सरकारी आदेशों की कोई हैसियत नहीं है शहर के रसूखदार लोगो व होटल संचालक ने गिरोहबद्ध होकर नगर निगम की जमीन मात्र 20 लाख बेच दी और कब्जा भी दे दिया ।इन सभी ने एक साथ मिलकर भूमि क्रय की थी जिसका विवरण सब रजिस्टार कार्यालय देहरादून में बही सं0 1 जिल्द 5521 पृष्ठ 315 से 344 क्रमांक 1727 दिनांक 25.02.21 को दर्ज व अंकित है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

प्रार्थी के साथ उपरोक्त भूमि पर धोखाधड़ी के तहत भूमि की रकम ली है और भूमि मे धोखा करने पर प्रार्थी को अपनी रकम या भूमि देने का आग्रह किया है तो उपरोक्त सभी ने मना कर दिया है और प्रार्थी के साथ पूरी रकम को धोखे से लेना और नगर निगम की जमीन धोखे से देने पर सभी के खिलाफ रायपुर थाने मे एफआईआर दर्ज कराई।
जिसका संज्ञान लेते हुए रायपुर थाना अध्यक्ष प्रदीप नेगी द्वारा धारा 420 के तहत इन सभी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
लेकिन सवाल यह उठता हैं कि शहर के इतने रसूखदार परिवारों से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति इस मामले में नामजद हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह माफिया सरकार को किस प्रकार लंबे समय चुना लगा रहे होंगे।।