देहरादून, उत्तरखंड का स्वास्थ्य महक चार धाम यात्रा को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रहा है लगातार यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की बड़ी हुई संख्या के बावजूद भी स्वास्थ्य महकमा मुस्तादी के साथ यात्रा मार्ग पर दिखाई दे रहा है।। लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है इस बार 160000 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग कर चुका है ।। जबकि पिछले साल की बात की जाए तो पूरे यात्रा सीजन में महज 7 लाख लोगों की ही स्क्रीनिंग की गई थी। यात्रा को शुरू हुए अभी दो सप्ताह भी पूरे नहीं हुए और 160000 लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है जो बताती है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यात्रा को लेकर किस प्रकार की तैयारी कर रहे थे यात्रा पर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नजर बनाए हुए हैं तो वहीं स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार भी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।। यात्रा बेहतर हो और लोगो को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।।