श्रीनगर में डाक्टर लाए नहीं और कैथ लेब ख़रीदारी की फिर कर दी तैयारीं पूरी,

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा विभाग में मशीनों की ख़रीदारी होना कोई नई बात नहीं है फिर चाहे उसका संचालन करने वाले डॉक्टर और टेकनिकल स्टफ़ हो या ना हो।, कैथ लैब ख़रीदारी को लेकर विभाग के चंद मुलाजिमों की दिलचस्पी साफ़ बया कर रही है कि चंद लोगो के सामने सिस्टम किस कदर नतमस्तक है, कैथ लैब की ख़रीदारी से पूर्व कई कंपनियों के द्वारा एक ही फर्म की स्पेसिफ़िकेशन डालने का आरोप लगाते हुए प्री बीड में भी तमाम बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज की थी लेकिन मजाल है कि सिस्टम के द्वारा आपत्तियों पर रत्ती भर भी संज्ञान लिया हो , अब एक बार फिर कैथ लैब को ख़रीदारी ने ज़ोर पकड़ लिया है श्रीनगर से लेकर निदेशालय तक फ़ाईल पहुँच गई और सिस्टम और चर्चित कैथ लेब सप्लाई करने वाली फर्म ने किसी को कानो कान खबर तक नहीं होने दी। पूर्व में श्रीनगर से पूर्व विधायक रहे गणेश गोदियाल के द्वारा भी सवाल खड़े किए गये थे जिसके बाद प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था लेकिन अब एक बार फिर लोगो का ध्यान इधर उधर भटका कर टेंडर में फ़ाइनल कर दिया गया है सूत्रों की माने तो पूर्व में भी संबंधित उपकरण का एआरबी सेटिविकेट को लेकर चर्चाएँ और विवाद हुआ था लेकिन सिस्टम ने सबक़ सीखने के बजाए विवादित व्यवस्था पर ही दाव खेलना मुनासिब समझा