पौड़ी कप्तान श्वेता चौबे के निर्देश पर हुई कोटद्वार के इस इलाके में भूमि फ्रिज…

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार। एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा रणधीर व सनोज से 85 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया ।। धुमाकोट पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा कोतवाली कोटद्वार में कमलेश खंतवाल से 01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। इसके विरूद्ध थाना कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों मामलों संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर अभियुक्तों की सम्पत्ति तत्काल जब्तीकरण करने जारी किए गए । पुलिस द्वारा रणधीर सिविल लाइन मुरादाबाद (उ0प्र0) द्वारा अवैध रूप से अर्जित किये गये वाहनों के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये एनडीपीएस एक्ट व स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट (एस ए एफ ई एम ए) फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त रणधीर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 03 स्कूटी जिनकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपए से अधिक की है को पौड़ी पुलिस द्वारा जब्त कर थाने में दाखिल की गई। जनपद पुलिस द्वारा अभियुक्त कमलेश खंतवाल पुत्र दिनेश चंद्र निवासी मानपुर, सुखरों कोटद्वार द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुए स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट (एस ए एफ ई एम ए) फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी को भेजी गयी अभियुक्त कमलेश खंतवाल पुत्र दिनेश चन्द्र खंतवाल, निवासी लालपुर सुखरों कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी कोटद्वार में 0.016 हेक्टेयर भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपए से अधिक की है, जिसको फ्रीज करने की कार्यवाही की गई।अब यह भूमि ना तो खरीदी जा सकती है और ना बेची जा सकती है और ना ही किसी को गिफ्ट या दान की जा सकती है।