देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और केदारनाथ धाम की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सौंपी गई थी जिसके बाद धन सिंह रावत केदारनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण कर वापस लौटे आए है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि यात्रियों को अब उतनी ही संख्या में धामों की ओर रवाना किया जाएगा जितने लोगों की वहां पर रहने की व्यवस्था होगी।। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 50 स्पॉट ऐसे चिन्हित किए गए जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर व पोर्टेबल ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी यात्री को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।। वही केदारनाथ धाम में आईसीयू बेड भी स्थापित किए गए हैं ।। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यदि केदारनाथ धाम में किसी भी व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।।