राज्य स्तरीय स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय…. शासन ने किए आदेश जारी..

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे राज्य स्तरीय व्यापक स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर सरकार ने नई जिम्मेदारी तय कर दी है। अब राज्य स्तर से विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग जनपदों का प्रभार सौंपा गया है, ताकि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, समन्वय एवं कार्यों के अनुश्रवण को सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की पत्नी उमा सिंह बिष्ट का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

संशोधित आदेश के अनुसार अल्मोड़ा और बागेश्वर का दायित्व राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (SHA) के चेयरमैन अरविंद ह्यांकी को सौंपा गया है। चमोली में निगरानी की जिम्मेदारी स्वास्थ्य महानिदेशक (DG Health) डॉ. सुनीता टम्टा और गढ़वाल निदेशक डॉ. सी.पी. त्रिपाठी को दी गई है। चंपावत का प्रभार एनएचएम निदेशक डॉ. रश्मि पंत को सौंपा गया है, जबकि देहरादून जिले की जिम्मेदारी अतिरिक्त सचिव अनुराधा पाल को दी गई है।

हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को दी गई है, वहीं नैनीताल की कमान सीईओ SHA रीना जोशी को मिली है। पौड़ी जिले का दायित्व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा गया है। पिथौरागढ़ का प्रभार मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अशुतोष सायना को दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की पत्नी उमा सिंह बिष्ट का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

रुद्रप्रयाग जिले का जिम्मा स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ए.के. सिंह को सौंपा गया है। टिहरी गढ़वाल में डॉ. शिखा जंगपांगी के साथ एनएचएम के प्रबंध निदेशक मनुज गोयल तथा एक अतिरिक्त सचिव को संयुक्त रूप से जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, ऊधम सिंह नगर का प्रभार चिकित्सा शिक्षा निदेशक रोहित मीणा और उत्तरकाशी का जिम्मा डॉ. अजय आर्य को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की पत्नी उमा सिंह बिष्ट का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस संशोधित आदेश से जिलों में स्वास्थ्य पखवाड़े की गतिविधियों पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित होगी।