दून पुलिस कप्तान की सख़्ती का दिख रहा राजधानी में असर, कोतवाली में लूट का हुआ 48 घंटे में ख़ुलासा

ख़बर शेयर करें

देहरादून को कोतवाली नगर क्षेत्र में तिलक रोड पर हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर अनावरण करते हुए का 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की की समीक्षा ....

थाना पटेल नगर क्षेत्र में उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति को स्कूटी द्वारा 02 युवकों द्वारा कमरे में ले जाकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, इसके अतिरिक्त डालनवाला क्षेत्र में दिनाँक 30/10/23 को तिब्बती बाजार तथा दिनाँक 31/10/23 को बन्नू चौक के पास 02 अलग अलग घटनाओं में स्कूटी सवार युवकों द्वारा 02 अलग अलग युवतियों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त तीनों घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्पेशल टीम का गठन करते हुए दोनों थाना प्रभारी को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...