देहरादून, किसी डॉक्टर पर कार्रवाई हो और डॉक्टरों की यूनियन के द्वारा इसका विरोध ना हो ऐसा संभव नहीं है।। जी हां पूर्व में भी डॉक्टरों पर सरकार व शासन द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ डॉक्टर लामबंद होते हुए दिखाई दिए थे। निदेशक एनएचएम के पद से हटाए जाने की आड़ में एक बार फिर डॉक्टरों के एक धड़े ने दबाव की राजनीति जरूर शुरू कर दी है दरअसल एनएचएम के निदेशक पद से हटाए जाने के बाद डॉ 0 सरोज नैथानी के समर्थन में डॉक्टर उतर आए हैं जो सरोज नैथानी के प्रकरण को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस प्रकार की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, तो वही सरोज नेथानी प्रकरण के साथ-साथ डॉक्टरों ने लगे हाथ अपना भी मांग पत्र सरकार को सौंप दिया है जिसको लेकर डॉक्टरों की एकजुटता की पोल भी खुल गई है।। हालांकि चर्चा यह भी है कि डॉक्टरों के संघ को पर्दे के पीछे से कोई और चला रहा है जिसके चलते डॉक्टर्स लंबे चौड़े ज्ञापन बनाकर सरकार को सौंप रहे हैं।।
