देहरादून में पहली बार होगा डीसीएल का आयोजन, कर्मचारियों को मिलेगा खेल के माध्यम से सुकून : जोशी

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार “डीसीएल” (डिपार्टमेंट क्रिकेट लीग) का आयोजन होने जा रहा है। इस रोमांचक टूर्नामेंट में विभिन्न सरकारी विभागों की कुल 11 टीमें हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि यह मुकाबले रात्रि में खेले जाएंगे और इसका आयोजन आईपीएल के 20-20 प्रारूप की थीम पर किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को एक नया अनुभव मिल सके।

डिपार्टमेंट क्रिकेट लीग के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य सरकारी और निजी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को मानसिक राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “ज्यादातर विभागीय कर्मचारी दिनभर फाइलों और कार्यालयी जिम्मेदारियों में उलझे रहते हैं, जिससे उन पर मानसिक दबाव बना रहता है। डीसीएल जैसे आयोजन उन्हें कुछ समय के लिए उस दबाव से बाहर निकालने और टीम भावना को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनेंगे।”

यह भी पढ़ें -  सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री

यह टूर्नामेंट शहर के एक प्रमुख स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहाँ आधुनिक लाइटिंग और सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। मैच रात्रिकालीन होंगे ताकि कर्मचारी अपने कामकाज निपटाने के बाद बिना किसी बाधा के इसमें हिस्सा ले सकें। टूर्नामेंट के सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे और रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश और आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

आयोजन समिति ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा, वहीं उपविजेता टीम को भी विशेष सम्मान मिलेगा। इसके अलावा “मैन ऑफ द सीरीज़”, “बेस्ट बॉलर”, “बेस्ट बैट्समैन” जैसे व्यक्तिगत पुरस्कार भी तय किए गए हैं।

खेल प्रेमियों के लिए यह आयोजन किसी उत्सव से कम नहीं होगा। न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि उनके परिवार और सहकर्मियों के लिए भी यह टूर्नामेंट मनोरंजन और सामूहिकता का बड़ा मंच साबित हो सकता है। आयोजन समिति ने सभी विभागों से अनुरोध किया है कि वे अपनी टीमों को बेहतर प्रशिक्षण दें और खेल भावना के साथ भाग लें।इस आयोजन के ज़रिए शहर में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और कर्मचारियों के बीच बेहतर तालमेल व सामूहिक ऊर्जा का संचार होगा। डीसीएल की यह पहल निश्चित रूप से देहरादून में एक नई परंपरा की शुरुआत कर रही है, जिसे आने वाले वर्षों में और भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाने की योजना है।