देहरादून, चारधाम यात्रा मार्ग पर थप्पड़ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अधिकारी अलग ही राग अलापने लगे हैं जहां दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम रहना पड़ रहा है।। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नया फरमान जारी करते हुए कहा है कि 50 वर्ष से अधिक की आयु वाले श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है और उन्हें आराम करने की सलाह दी जा रही है इसके साथ ही जो लोग इसके बावजूद भी यात्रा करना चाह रहे हैं उनसे विभाग के द्वारा अंडरटेकिंग ली जा रही है दर्शन अब तक चारधाम यात्रा मार्ग पर 43 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिनका विभाग के द्वारा पोस्टमार्टम भी कराया गया है स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि यात्रा मार्ग पर मरे हुए कुछ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है कुछ लोग ऐसे भी रहे जो पूर्व में कोविड पॉजिटिव रहे हैं ऐसे में विभाग अब लोगों की रेंडम जांच भी कर रहा है जिससे कोरोना का खतरा ना फैले।।