केदारनाथ धाम जाने से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन नही तो रोक सकती है आपको राज्य की पुलिस…..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, केदारनाथ यात्रा पर आने से पहले रजिस्ट्रेशन होना बेहद जरूरी है।। उत्तराखंड शासन द्वारा चारों धाम में यात्रियों की संख्या निर्धारित की हुई है लेकिन उसके बावजूद केदारनाथ धाम में निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों के आने से व्यवस्थाएं भी बिगड़ती दिखाई दे रही है, जिसको अब पुलिस अधिकारी गंभीरता से ले रहे हैं ।। डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिन लोगों का केदारनाथ धाम में आने का रजिस्ट्रेशन हुआ होगा उन्हीं को ही धाम में जाने की अनुमति दी जाएगी।। अन्यथा की स्थिति में श्रद्धालुओं को बिना रजिस्ट्रेशन के केदारधाम नहीं जाने दिया जाएगा।।