कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशी चयन पर नही हुआ कोई फैंसला

ख़बर शेयर करें

देहरादून,उत्तराखंड में 2022 चुनाव को देखते हुए कांग्रेस टिकटों को लेकर अपनी तैयारियों को सिरे चढ़ाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न कर चुकी है।। जिसमें उत्तराखंड से 70 विधानसभाओं के 600 से ज्यादा दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिससे की उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया जा सके ।। इन सबके बीच 32 से ज्यादा नाम ऐसे भी हैं जिन पर सहमति बनने की चर्चा भी शुरू हो गई है।। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने बताया कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में संपन्न होने के बाद जल्द ही केंद्रीय आलाकमान प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगा।। लेकिन अभी तक किसी भी नाम पर कोई सहमति नहीं बनी है जिससे यह कहा जा सके कि कॉन्ग्रेस नामों की घोषणा कर चुकी हो।।