दुर्घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची विधानसभा अध्यक्ष को झेलना पड़ा लोगो का आक्रोश…

ख़बर शेयर करें

पौड़ी/ कोटद्वार- उत्तराखंड बड़ा सड़क हादसा हुआ है बरात ले जा रही बस 200 मीटर गहरी खाई में गिरी है जिसमे अभी तक की सूचना के अनुसार 3 लोगो की मौत की खबर है जबकि 10 के आस पास लोग घायल हुए है, मौके पर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को जनता का आक्रोश भी देखना पड़ा।। परिजनों ने विरोध करते हुए कहा कि नेताओ को फोटो खिंचाने का शौक है लेकिन सड़को के हालातों की तरफ कोई नही देख रहा है कहां घड्डे है कहां सड़क है इसका किसी को नही पता चल रहा है।।

यह भी पढ़ें -  6 IAS अधिकारियों को मिली शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी...