उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड इन दिनों मामले में लिप्त VIP के नाम को लेकर सुर्खियों में है, लिहाजा उत्तराखंड की राजनीति में सियासी अंगारे रह-रहकर सुलग रहे हैं। हाल ही में स्वयं को सुरेश राठौड़ की पत्नी कहने वाली उर्मिला सनावर नाम की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने अंकिता भंडारी हत्याकांड के सबूत पेश करने की बात कही थी, वहीं अब इस मामले से सियासी पारा दिन ब दिन गरमाता जा रहा है। उधर जहां एक ओर प्रदेश महिला कांग्रेस ने राजधानी देहरादून में भाजपा का पुतला फूका तो वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस वार्ता के कर अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच कराए जाने की मांग करी।
हालांकि, इसके बाद भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने स्वयं सामने आकर अपनी सफाई भले ही पेश करी हो लेकिन अब भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो चुकी है। भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि-कांग्रेस मात्र अनुसूचित समाज को टारगेट करने का काम कर रही है।
सुरेश राठौड़ की सफाई, कानूनी कार्रवाई की मांग
आपको बताते चलें कि सुरेश राठौड़ भाजपा से ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक हैं, हालांकि, विवादों में घिरने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वहीं विधायक सुरेश राठौड़ ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े चर्चित ऑडियो पर बीते मंगलवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि इस ऑडियो को AI की सहायता से फर्जी तौर पर बनाया गया है, वहीं सुरेश राठौड़ ने ऑडियो जारी करने वाली और उनपर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला उर्मिला सनावर पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग करी है। उनका कहना है कि बीते कई समय से उनकी और भाजपा की छवि को धूमिल करने का कोशिश करी जा रही है और कांग्रेस पार्टी भी कोर्ट से सिद्ध हो चुके मामले में को लेकर अब सियासत कर रही है। सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला उर्मिला सनावर लगातार सोशल मीडिया पर आकर सुरेश राठौड़ और भाजपा के दूसरे नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का नया बयान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मामले पर अपना नया बयान जारी करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में कांग्रेस ने अनिश्चित बार अनुसूचित समाज को टारगेट करने का काम किया है,बिना किसी ठोस सबूत के किसी पर भी आरोप लगाना ठीक नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि उर्मिला एक ऐसी महिला है जो समाज को गंदा करने का काम कर रही है, सुरेश राठौर को विवादों में लिप्त पाते ही भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया था और न ही सुरेश राठौर उर्मिला को अपनी पत्नी मानते हैं। मगर प्रदेश कांग्रेस भाजपा और इस मुद्दे का पीछा इतनी आसानी से कहां छोड़ने वाली है, लिहाजा कांग्रेस प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जिस समय अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ था उस समय सुरेश राठौड़ भाजपा में मौजूद थे और उन्होंने बकायदा प्रेस वार्ता कर उर्मिला राठौर को अपनी पत्नी स्वीकारा है। सूर्यकांत धस्माना ने आगे कहा कि घटनाक्रम के तुरंत बाद साक्ष्य मिटाने के लिए रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चला दिया जाता है, जिससे राज्य सरकार पर सवाल उठना लाजमी है।
बहरहाल, अंकिता भंडारी हत्याकांड में भले ही दोषियों को सजा सुना दी गई हो लेकिन अभी भी VIP नाम को लेकर राजनैतिक पार्टियों के बीच एक जुबानी जंग शुरु हो चुकी है। वहीं उर्मिला सनावर की वीडियो से उत्तराखंड की सियासत में नया घमासान शुरु हो चुका है, जिसे भाजपा प्री-प्लान एक्शन के रुप में देख रही है। अब देखना तो यह होगा कि आने वाले समय में उत्तराखंड की सत्ताधारी भाजपा सरकार इस मामले की CBI जांच के आदेश देती है या फिर यह मामला मात्र एक राजनैतिक स्टंट बनकर ही रह जाएगा।


