देहरादून, स्वास्थ्य महानिदेशालय का स्टोर पटल पाने के लिए लंबी जद्दोजहद जारी है लेकिन विभाग के अधिकारी अभी भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं वर्तमान में जेडी स्टोर का पद रिक्त चल रहा है तो वही असिस्टेंट डायरेक्टर स्टोर के पद को लेकर फिर से तोड़ जोड़ शुरू हो गई है सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के चहेतों ने फिर से परिक्रमा तेज कर दी है असिस्टेंट डायरेक्टर स्टोर का पद पाने के लिए विशेषज्ञों को भी एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है जिससे एक बार फिर उक्त पद पर वह पुनः काबिज हो सकें। सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग की शीर्ष अधिकारी के चहेते अधिकारी को इस पद पर काबिज किए जाने की पूरी तैयारी हो गई है एनेस्थेटिक चिकित्सक इस पद को पाने के लिए लगातार महानिदेशालय में सक्रिय दिखाई दे रहे है।। जिससे स्टोर का पटल उन्हें मिल सके।। स्वास्थ्य महानिदेशालय का स्टोर इन दिनों चर्चा का विषय भी बना हुआ है जिसको लेकर शासन से लेकर मंत्रालय तक यहां की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है।। विशेषज्ञ डॉक्टरों का खरीदारी पर विशेष फोकस बताता है कि दाल में कुछ तो काला है जो इस पटल को पाने के लिए इतनी तोड़ जोड़ की जा रही है हालांकि अधिकारियों से इस बाबत सवाल पूछे जाने पर स्टोर में ना आने की इच्छा व्यक्त करते हैं लेकिन अंदर खाने स्टोर की चाह तमाम अधिकारियों को है।। विभाग के आलाधिकारी जितने चहेतों के एडजस्टमेंट को लेकर संजीदा है यदि उतनी ही संजीदगी अस्पतालों में डॉक्टर भेजे जाने को लेकर भी दिखाई गई होती तो शायद हालात आज इस प्रकार के नहीं होते।।