आधा दर्जन डॉक्टरों के तबादलो में हुआ संशोधन आदेश जारी..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत असर ना पड़े इसको देखते हुए शासन ने एक बार फिर आधा दर्जन डॉक्टरों के तबादलों में संशोधन करते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का काम किया है।। शासन के द्वारा अस्पतालों की डिमांड और मरीजों की मांग के बाद तबादलों में संशोधन करते हुए 6 डॉक्टरों को व्यवस्था बनाने के लिहाज से तबादला आदेश जारी किया गया है।। डॉ0 वीरेंद्र सिंह चौहान को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में यथावत तैनात किया गया है, जयराज सिंह को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल पिथौरागढ़, खड़क सिंह दताल को हल्द्वानी, विपिन पंत बेस अस्पताल हल्द्वानी,वी के पुनेरा जिला अस्पताल रुद्रपुर, प्रदीप कुमार चंदोला ऋषिकेश अस्पताल.. में तैनाती दी गई है।।