108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की छूट्टीयों को किया गया निरस्त

ख़बर शेयर करें


प्रदेशभर में 18 बैकअप एंबुलेंस तैनात
कॉल सेंटर में अधिक स्टाफ, मोबाइल टीमें गठित

देहरादून: नए साल के आगमन में बस अब चंद घंटे बचे हैं। जिसे यादगार बनाने के लिए प्रदेशवासियों ने अपने-अपने ढंग से तैयारियां की हैं। यह उल्लास फीका न पड़े है। इसके लिए आपातकालीन सेवा 108 ने भी कमर कस ली है। प्रदेशभर में 18 बैकअप एंबुलेंस की तैनाती की गई है। साथ ही मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है। यह टीमें देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल व अन्य जनपदों में कर्मचारियों की मुस्तैदी का आकलन करेंगी। इसके अलावा केंद्रीय कॉल सेंटर में भी अन्य दिनों की अपेक्षा अतरिक्त टेक्निकल स्टाफ  तैनात किया गया है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस को तत्काल रवाना किया जा सके।
108 आपातकालीन सेवा के जीएम प्राजेक्ट अनिल शर्मा ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 31 दिसंबर से एक जनवरी के बीच अन्य दिनों की तुलना में कई ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई। ऐसे में इस बार अधिक सर्तकता बरती जा रही है। प्रदेश मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों में कार्यरत कर्मचारियों के 31 दिसंबर व एक जनवरी के अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। प्रदेशभर में तैनात समस्त एंबुलेंस को हाई एलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर संवेदनशील स्थानों पर तैनात एंबुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। देहरादून जिले में सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेमनगर, विधानसभा, रेसकोर्स में मुख्य चौराहों पर एंबुलेंस की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी आपात स्थित पर तत्काल एंबुलेंस को मौके पर रवाना किया जा सके।

बीते साल की स्थिति (31 दिसंबर-1 जनवरी )
कुल मामले-599
प्रसव संबंधी-259
सड़क दुर्घटना-71
हृदय संबंधी-30
अन्य-239