विधानसभा में अधिकारियों कर्मचारियों को कराया गया योगा

ख़बर शेयर करें

विधानसभा में प्रत्येक माह की 21 तारीख को होने वाले योगाभ्यास में आज प्रसिद्ध योगाचार्य सुनील चंद लोहानी ने कहा है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित योगाभ्यास करना अत्यंत आवश्यक है l
विधानसभा में प्रत्येक माह की 21 तारीख को विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी के निर्देश पर विधानसभा के कार्मिकों को योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है l इस अवसर पर आज प्रसिद्ध योगाचार्य सुनील सर लोहानी ने कार्मिकों को योग अभ्यास कराते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी से लोग भयभीत है ऐसे में नियमित योगाभ्यास करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिस कारण कोरोना जैसी महामारी से भी बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि नियमित योग करने से जहां तनाव दूर होता है वही हमारे कार्य करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है । श्री लोहानी ने कहा है कि ऑफिस में नियमित कार्य करने वाले लोगों को नियमित योग करना अत्यंत आवश्यक है l