नए एमडी को पुरानी उपलब्धियों से तो करा दिया रूबरू, अब ठप योजनाओं से कब मुखातिब कराएंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, एनएचएम के नए एम डी आर राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा नए एम डी को पहले से ही गतिमान टेलीमेडिसिन योजना को बड़ा चढ़ाकर बताया था जिसको देखते हुए नए एमडी ने भी टेलीमेडिसिन व्यवस्था को व्यापक रूप देना अपनी प्राथमिकता में बताया।। केंद्र के वो तमाम कार्यक्रम आज भी सरकारी बेरुखी का शिकार हो रहे हैं जिनसे सही मायने में नए एमडी आर राजेश कुमार को मुखातिब कराने की जरूरत थी, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने उनका ध्यान उन योजनाओं की ओर आकर्षित तक नहीं कराया जिससे यह कहा जा सके कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आलाधिकारियों को सही सूचनाएं देते हुए भविष्य की योजनाओं पर काम कराने के लिए गंभीर है ।। आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालने वाले ब्यूरोक्रेट चंद अधिकारियों के चुंगल में फंस कर रह जाते हैं जिसके चलते तमाम योजनाएं परवान नहीं चढ पाती हैं जबकि ब्यूरोक्रेट्स को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है जिससे राज्य में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो सके और लोगों को उसका लाभ मिल सके।। हालांकि आर राजेश कुमार डीएम रहते हुए बेहद जानकर अधिकारी के रूप में देखे जाते थे अब स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग की उनको कमान सौंपी गई है जो खुद में एक चुनौतीपूर्ण विभाग है , हालांकि उन्होंने बताया कि केंद्रीय योजनाओं का किस तरीके से क्रियान्वयन हो इसको लेकर रोडमैप तैयार कर रहे हैं जो जल्द ही धरातल पर दिखाई भी देगा।।