डीएम के आदेश के बाद अब आबकारी विभाग के आदेशों का इंतजार

ख़बर शेयर करें

सूरा के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है राजधानी देहरादून के तमाम बार खोले जाने के जिला अधिकारी के द्वारा आदेश दिए जा चुके हैं लेकिन आबकारी विभाग की ओर से अभी विधिवत आदेश जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारी अभी आदेश जारी करने को लेकर विचार ही कर रहे हैं जिससे सरकारी खजाने पर भी असर पड़ रहा है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया की कल विधिवत आदेश जारी कर दिए जाएंगे जिसके बाद राजधानी देहरादून के तमाम बार लोगों को शराब परोस सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने वन डे लाइसेंस के नाम पर चलने वाले बार संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी रेस्टोरेंट होटल अथवा पब शराब ना परोसे यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। कल से शुरू होने वाले बारो पर आबकारी विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस की भी नजर रहेगी जिससे नियम विरोध शराब ना परोसी जा सके।