त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, मां के साथ किया मतदान

ख़बर शेयर करें

खटीमा। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पैतृक गांव खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी माता के साथ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, नगला तराई मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।

मुख्यमंत्री के मतदान केंद्र पहुंचने पर वहां स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री को देखने और स्वागत करने के लिए जुटे।

यह भी पढ़ें -  महिला सुरक्षा रिपोर्ट पर महिला आयोग का कड़ा रुख, निजी सर्वे से देहरादून की छवि धूमिल करना निंदनीय : कुसुम कण्डवाल

मुख्यमंत्री धामी ने मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने घरों से निकलें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की बुनियाद होती हैं और “छोटी सरकार” चुनकर ही हम गांवों को सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

यह भी पढ़ें -  भ्रामक सर्वे रिपोर्ट से देहरादून की छवि पर प्रहार, महिला सुरक्षा में नजीर पेश कर रहे SSP अजय सिंह, देहरादून को बना रहे सुरक्षित शहर का मॉडल”...

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं पुख्ता रहीं। मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल और मतदाताओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया।

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल से कुमाऊं तक अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा, आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट की सख्ती से माफियाओं में हड़कंप....

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की उम्मीद है। मुख्यमंत्री के सक्रिय भागीदारी ने जनता में एक सकारात्मक संदेश दिया है और लोकतंत्र में जनभागीदारी को बढ़ावा मिला है।