उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच का हल्ला बोल, किया स्वास्थ्य मंत्री आवास घेराव

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में लगातार लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे प्रदेश के नर्सिंग कर्मियों द्वारा प्रारंभ किया गया आंदोलन अब और भी तेज हो चुका है। इसी क्रम में उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास का घेराव किया, उनका कहना है कि उत्तराखंड में अब यह आंदोलन उग्र रुप लेगा। वहीं हाल की तस्वीरों में भी देखा गया कि कैसे उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच के इस आंदोलन को उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का भी समर्थन मिला। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी ओर से प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी मांगो को अनेक बार रखा गया है। इन मांगो में नर्सिंग भर्ती को परीक्षा आधारित प्रक्रिया से हटाकर वर्षवार करने, वर्तमान परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह निरस्त करने और 2500 से अधिक रिक्त पदों पर वर्षवार आधार पर तत्काल भर्ती करवाने जैसी तमाम मांगे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड NEP 2020 कार्यान्वयन: डायट देहरादून में 3 दिवसीय ट्रेनिंग शुरू

बाइट :- हरक सिंह रावत, वरिष्ठ नेता कांग्रेस।

नर्सिंग एकता मंच के आंदोलन ने लिया उग्र रुप


उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच द्वारा संचालित यह आंदोलन अब पूरे राज्य में आग की तरह फैल चुका है, जिसमें सभी नर्सिंग कर्मी अपनी मांगो के लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं एकता मंच की कुछ मुख्य मांगे जैसे उत्तराखंड से बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों पर पूरी तरह रोक लगाने और ओवरएज हो चुके स्थानीय नर्सिंग छात्र-छात्राओं को विशेष आयु छूट देने जैसी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की नई रणनीति तैयार करी जा रही है। बीते दिनों नर्सिंग कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास की ओर भी कूच करने पर उन्हें रास्ते पर ही रोक दिया गया था लेकिन अब लगातार अनसुना किए जाने से नाराज नर्सिंग एकता मंच ने अब स्वास्थ्य मंत्री के आवास घेराव कर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है। वहीं प्रदेश में आंदोलन को मिल रहे राजनीतिक समर्थन से सत्ताधारी भाजपा के लिए यह मुद्दा और गंभीर हो गया है। आने वाले दिनों में यह प्रदर्शन उत्तराखंड की सियासत में बड़ा मुद्दा बन सकता है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी कैबिनेट में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय.