देहरादून, ऋषिकेश एम्स में व्यापक भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सीबीआई ने 72 घंटों से ज्यादा की रेड के बाद तमाम दस्तावेजों को सील करते हुए उनकी गहन जांच की जा रही है जिससे स्वास्थ्य महकमे के खरीदारी व नियुक्ति प्रक्रिया की कलई खुलकर सामने आती दिखाई दे रही है ।। कमोबेश हालात उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय के भी कुछ ऐसे ही दिखाई दे रहे है ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशालय में चल रही वेंडरों की आपसी लड़ाई विभाग की भत पिटवा सकती हैं ।।आपको बता दें कि उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में लंबे समय से आपूर्ति करने वाले वेंडरों की गैंग सक्रिय है जो गाय बगाहे अधिकारियों पर भी दबाव बनाने से परहेज नहीं करते आलम यह है कि स्वास्थ्य महानिदेशालय में चल रही वेंडरों की वर्चस्व की लड़ाई अधिकारियों को ही दबाव में लेने का काम कर रही है जिसके चलते तमाम योजनाएं धरातल पर आने से पहले ही दम तोड़ देती हैं।। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को ऋषिकेश एम्स में हुए ताजा घटनाक्रम से सबक लेने की जरूरत है जिससे जीरो टॉलरेंस के नारे के साथ काम करने वाले अधिकारी बेहतर तरीके से योजनाओं को धरातल पर उतार सकें।।