उत्तराखंड सरकार का पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है, इसके तहत राज्य सरकार ने 15 IPS अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। उत्तराखंड शासन की ओर से द्वारा सूची के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, फायर सर्विस, एसआइआरएफ, पीएसी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर नई तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को नए पदों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को मिलेगी एस्कार्ट की सुविधा

जानिए कौन-किस पदभार पर रहेंगे कार्यरत


उत्तराखंड पुलिस विभाग में व्यापक तबादले किए गए हैं। विम्मी सचदेव रमन सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। नीरू गर्ग अब पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय बनेंगी, जबकि अरुण मोहन जोशी को सीआइडी का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। मुख्तार मोहसिन को जीआरपी की कमान दी गई है और करण सिंह नागन्याल अब टिहरी जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह नीलेश आनंद भरणे, कृष्ण कुमार वीके, सुनील कुमार मीणा, योगेंद्र सिंह रावत और निवेदिता कुकरेती के पदों में भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा यशवंत सिंह, तृप भट्ट, रामचंद्र राजगुरु, सरिता डोबाल और हरीश वर्मा को भी नई तैनाती दी गई है। आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना पुलिस महानिदेशक को भेजें।