उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी का अल्मोड़ा दौरा, सांसद खेल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचेगें, जहां मुख्यमंत्री धामी दो दिनों तक अल्मोड़ा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। इस कड़ी में आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10:45 बजे अल्मोड़ा पहुंच हेमवती नंदन बहुगुणा खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। वहीं दोपहर 12:25 नवोदय विद्यालय मैदान ताड़ीखेत पहुंचकर “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम” के साथ-साथ विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद शाम 3:10 बजे मुख्यमंत्री धामी ताड़ीखेत में शिशु विद्या मंदिर रानीखेत स्कूली बच्चों से संवाद करेंगे, फिर विभिन्न संगठनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करने के उपरांत मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रानिखेत में करेंगे।

यह भी पढ़ें -  खेड़ा ईदगाह विवाद से गरमाई सियासत, आमने-सामने हुआ सत्तापक्ष और विपक्ष

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के कड़े इंतजामात

वहीं अगले दिन यानि 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 10 बजे रानीखेत में सैन्य अधिकारियों और जवानों से संवाद करेंगे और सुबह 11:50 शैतान सिंह ग्राउंड हेलीपैड से वापस राजधानी देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री धामी के अल्मोड़ा दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, इस कड़ी में जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह और SSP देवेंद्र पींचा कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामात चाक-चौबंद रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल समेत कई अन्य भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ता भी स्टेडियम पहुंचे।