उत्तराखंड बोर्ड की 10वी की परीक्षा हुई रद्द, 12वीं की परीक्षा पर होगा 1 जून के बाद निर्णय

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षार्थियों की सुरक्षा और बचाव को देखते हुए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिगत ही निर्णय लिए जाएंगे, उन्होंंने (COVID 19) वायरस से सुरक्षा और बचाव हेतु केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा और बचाव हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है. गौर तलब है कि आगामी 4 मई से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा प्रस्तावित थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कल ही इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर दसवीं परीक्षा निरस्त और 12 की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित