उत्तराखंड में दायित्वधारियों की पांचवी सूची जल्द जारी होने के अनुमान को लेकर सत्ताधारी भाजपा में अंदरखाने ही कसरत तेज हो चुकी है। दरअसल, हाल में ही गोपन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों से खाली पड़े पदों के संदर्भ में ब्यौरा मांगा है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में जल्द ही कैबिनेट में नए मंत्रियों की एंट्री और दायित्वधारियों की सूची जारी होगी। बहरहाल, उत्तराखंड में विधायकों की लॉटरी जल्द ही खुलने वाली है तो वहीं विधायकों में भी दायित्वधारियों की सूची को लेकर काफी उत्साह का माहौल है।
उधर, भाजपा के आला नेता भी ये मान रहे हैं कि दायित्वधारियों के नाम तय हो चुके हैं, बस अंतिम अनुमति का इंतजार है। प्रदेश में 27 सितंबर 2023 को दायित्वधारियों की पहली सूची जारी हुई थी। इसमें 10 नेताओं को दायित्वधारी बनाया गया था। इसके बाद 14 दिसंबर 2023 को दायित्वधारियों की दूसरी सूची जारी हुई, जिसमें 11 नेताओं के नाम शामिल थे। पिछले साल एक अप्रैल को तीसरी सूची जारी हुई थी, जिसमें 20 नेताओं के नाम शामिल थे। चार अप्रैल को चौथी सूची जारी की गई थी, जिसमें 18 नेताओं के नाम शामिल थे। अब पांचवीं सूची जारी करने की तैयारी है।
2027 विधानसभा चुनाव से पहले 5वीं सूची का इंतजार
वहीं दूसरी ओर भाजपा के आला नेता भी यह मान रहे हैं कि जारी होने वाली पांचवी सूची के लिए दायित्वधारियों के नाम तय किए जा चुके हैं, बस हाइकमान की ओर से इशारा प्राप्त होना बाकी है। आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में दायित्वधारियों की प्रथम सूची 27 सितंबर 2023 को जारी हुई थी, जिसमें कुल 10 नेताओं को दायित्वधारी बनाया गया था। इसके बाद द्वितिय सूची 14 दिसंबर 2023 को जारी करी गई जिसमें 11 नेताओं के नाम शामिल थे। इसी प्रकार वर्ष 1 अप्रैल 2025 को 20 दायित्वधारियो के नाम समेत तीसरी सूची और 4 अप्रैल 2025 को चौथी सूची जारी की गई थी, जिसमें 18 नेताओं के नाम शामिल थे। वहीं 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी पांचवी सूची जारी करने जा रही है जिसको लेकर सियासी खेमें में खासा उत्साह है।


