मसूरी मंथन के बाद एक्शन में सचिव स्वास्थ्य… खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, मसूरी मंथन से लौटे सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार बड़े एक्शन में दिखाई दे रहे। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड डॉ० आर० राजेश कुमार ने खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपस्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि संवर्ग के अधिकारियों को उत्तराखण्ड राज्य में खाद्य एवं औषधि अपमिश्रण की रोकथाम हेतु नियमित रूप से विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही Eat Right Initiative के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. उपायुक्त मुख्यालय द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत संचालित FOSTAC कार्यक्रम, हाई रिस्क ऑडिट व हाईजिन रेटिंग आदि कार्य की प्रगति रिपोर्ट से आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन को अवगत कराया गया। आयुक्त महोदय द्वारा ईट राईट इण्डिया अभियान के अन्तर्गत होटल / रेस्टोरेटो की जा रही हाईजिन रेटिंग को प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित किये जाने एवं उक्त प्रतिष्ठानों में निर्मित खाद्य की नियमित रूप से निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद देहरादून में खाद्य विश्लेषणशाला स्थापित किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन / FSSAI को प्रस्ताव प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड द्वारा जनपदों में आगामी माह में होने वाले Food Fortification कार्यशाला हेतु ए०ओ०पी० जारी की गई समीक्षा बैठक में निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहे औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह, प्रभारी उपायुक्त मुख्यालय जी०सी० कण्डवाल, प्रभारी सहायक औषधि नियंत्रक मुख्यालय डॉ० सुधीर कुमार राजकीय विश्लेषक निशान्त त्यागी, अभिहित अधिकारी मुख्यालय मनीष सयाना वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, अभिसूचना उ०नि० जगदीश रतूड़ी आदि उपस्थित रहें।